इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में बीती रात तेज आंधी के साथ बारिश हुई। जिससे दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल, एक गणेश पंडाल पर अचानक बिजली गिर गई। जहां मौजूद एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। यह पूरी घटना पंधाना थाना क्षेत्र की है।
खरखड़ी गांव में गुरुवार रात को गणेश जी के पंडाल में कुछ भक्त मौजूद थे। तभी तेज बारिश शुरू हो गई और देखते देखते मौसम तेज आंधी और बिजली की कड़कड़ाहट में बदल गया। इस दौरान बिजली गणेश जी के पंडाल पर गिर गई। जहां मौजूद सुरेश (17) पिता रूप सिंह की मौत हो गई। वहीं तीन युवक और भी मौजूद थे जो घायल हो गए, जिन्हें पंधाना के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है।
ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर के पास चिकन मटन की अवैध दुकान: सरकार ने चलाया बुलडोजर, कुछ महीने पहले 12 बिल्डिंग को किया था जमींदोज
घायल युवक बिशन ने बताया कि गुरुवार रात को गणेश जी की आरती करने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए थे। फिर एक दम से मौसम बदला तो हम गणेश पंडाल को ढांकने के लिए वहां पहुंचे। इस दौरान अचानक से बिजली गिरी और हम इसकी चपेट में आ गए है, जब होश आया तो हम अस्पताल में थे। वहीं इस मामले में पुलिस ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
ये भी पढ़ें: ‘शिवराज’ और ‘प्रिस’ की तालाब में डूबने से मौत: दोस्तों के साथ नहाने गए थे, कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला बाहर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें