इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में नहर में ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक मजूदर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजूदर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Road Accident: एक ही बाइक पर सवार 4 लोगों को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर, 1 की मौत तीन घायल

जिले के आदिवासी ब्लॉक खालवा में उद्वहन सिंचाई योजना का काम चल रहा है। क्षेत्र के संदलपुर गांव में नहर खुदाई का काम कर रहे दो मजदूर ब्लास्टिंग के दौरान घायल हो गए। जिससे वहां भगदड़ मच गई। वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन दौरान रास्ते में विजय नाम के मजदूर की मौत हो गई।

MP BREAKING: तेज रफ्तार डंपर ने बारातियों को कुचला, 5 से अधिक की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल

फिलहाल, मजदूर बालाजी का इलाज जारी है। आरोप है कि ब्लास्टिंग के दौरान निर्माण कंपनी मजदूरों से बगैर सुरक्षा उपकरण काम करवाया रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर इस घटनाक्रम की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H