इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में नहाने के दौरान डूबने से फिर एक युवक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया. फिलहाल, पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, यह घटना मांधाता थाना क्षेत्र के खेड़ी घाट की है. जहां नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई. थाना प्रभारी अनोखा सिंधिया ने बताया कि मोरटक्का के पास घाट में एक युवक की डूबने की खबर मिली थी, तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है. युवक की डूबने से मौत हुई है. मृतक के मोबाइल से पता चला कि उसका नाम अनार सिंह है.

नर्मदा नदी में डूबने से युवक की मौत: नहाने के दौरान हुआ हादसे का शिकार, दोस्तों की मदद भी नहीं आई काम  

पुलिस ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ कल ओंकारेश्वर आया था. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूबने से देवास निवासी गोविंद की मौत हो गई थी. वह अपने साथियों के साथ स्नान के दौरान नर्मदा के गहरे पानी में चला गया था, जिसे वह डूब गया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m