इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के इमलीपुरा के पास से निकलने वाले ताजिए के चल समारोह में कुछ युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराते नजर आए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। झंडा लहराने वालों के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मोघट थाने में शिकायत की है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर झंडा लहराने वालों की पहचान की जा रही है। 

बिरयानी खाकर हलक में अटकी जान: दो दर्जन से अधिक लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, अस्पताल में इलाज जारी 

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के विभाग संयोजक अनिमेष जोशी, जिला संयोजक आदित्य मेहता सहित अन्य थाने पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि इमलीपुरा इलाके से शाम को ताजिये का चल समारोह निकला। जो शिवाजी चौक पर पहुंचा। वहां जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराना एक तरह से भारत का विरोध करना है। देश द्रोह के मामले में झंडा लहराने वाले आरोपी के साथ आयोजकों के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई की मांग की है। 

अयोध्या जाने निकला युवक का शव नदी में मिलाः परिजनों ने हत्या का आरोप लगा सड़क पर लाश रख लगाया जाम, 50 लाख सहायता राशि की मांग पर अडे़

वहीं खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया  पुलिस से बजरंग दल के नेताओं ने शिकायत की है कि ताजिए के चल समारोह में कुछ युवकों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराते नजर आए है। हमने तत्काल मोघट थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

दो लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में 

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन लेते पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं मोघट थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m