इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुगलों तथा अंग्रेजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। ओंकारेश्वर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने काफी संघर्ष किया है।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि हमारे दादा, हमारे परदादा और उनके दादाओ ने बहुत संघर्ष किया है। जब मुगल थे, अंग्रेज थे। तब मंदिर तोड़े गए, लूटे गए। फिर भी हमारे देश में सनातन परंपरा जिंदा रही। हमारे पूर्वजों ने खूब बलिदान दिया।
विजयर्गीय ने कहा कि बहुत मंदिर टूटते हुए देखे हैं, लेकिन हम बहुत सौभाग्यशाली है कि मोदी जी के राज में मंदिर बनते हुए देख रहे हैं। हमने राम मंदिर बनते देखा, महाकाल लोक बनते देखा। अब ओंकारेश्वर लोक बनने की बारी है। मुगलों ने हमारे कई मंदिर तोड़े, जनेऊ काटी, चोटी काट दी लेकिन हमारे पूर्वजों ने सनातन धर्म को बचाए रखने के लिए बहुत संघर्ष किया।
बता दें कि आज से मध्य प्रदेश में पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा को शुरू किया गया है। इस सेवा के तहत श्रद्धालु ओंकारेश्वर तथा उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के हेलीकॉप्टर से दर्शन कर सकेंगे। सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को आवागमन में कम समय लगेगा और यात्रा सरल होगी।
ओंकारेश्वर पहुंचे थे मंत्री विजयवर्गीय
गौरतलबहै कि आज इस यात्रा का शुभारंभ करने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हेलीकॉप्टर से ओंकारेश्वर पहुंचे थे। विजयवर्गीय के साथ नरेंद्र शिवाजी पटेल, गौतम पेटवाल तथा मंत्री प्रतिमा बागड़ी भी ओंकारेश्वर पहुंची थी। जहां सभी मंत्रियों ने भगवान ओंकारेश्वर के दर्शन किए और आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक