इमरान खान,खंडवा। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandva) जिले में आरोपी छिपे हुए थे. वारदात को अंजाम देकर पुलिस की नजरों से बचाने के लिए आरोपियों ने होटल बुक किया, लेकिन इस लुकाछिपी के बाद पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने में सफल रही. लेकिन पुलिस से बचने के दौरान एक आरोपी छत से कूद गया. जिससे उसकी जान चली गई, जबकि 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल बीते दिनों आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) जिले के ओंकारेश्वर पहुंची. मांधाता थाना पुलिस के मदद से आरोपियों को पकड़ने आई. पुलिस को देखकर एक आरोपी ने दो मंजिला मकान से छलांग लगा दी. पत्थरों पर गिरने से आरोपी की मौके ही पर मौत हो गई. जबकि दो आरोपियों को पुलिस से धर दबोचा.
दिल्ली पुलिस से मारपीट
जिले में दिल्ली से हत्या करके आए तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची, जिसमें से एक ने पुलिस को देखते ही मकान से कुदकर जान दे दी. तीनों हत्यारे एक होटल में ठहरे हुए थे. आरोपी गुरुवार शाम जिम में एक्सरसाइज करने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने घेराबंद कर दो आरोपियों को पकड़ा. हत्यारों के धरपकड़ के बीच स्थानीय लोगों ने दिल्ली पुलिस के साथ मारपीट भी की. लोगों को लगा की वे बदमाश हैं और किसी व्यक्ति को पकड़ना चाहते हैं. इस गलतफहमी में आकर लोगों ने एक पुलिसकर्मी की कुटाई कर दी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक