इमरान खान, खंडवा। सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ देकर उनका पक्का मकान बनाने का दावा कर रही है, लेकिन योजना का क्रियान्वयन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसा ही एक मामला खंडवा जिले की जनपद पंचायत पुनासा अंतर्गत दैत गांव से सामने आया है. यहां के ग्रामीणों ने  पंचायत के सरपंच-सचिव पर चहेते लोगों को लाभ दिलवाए जाने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर से की है.

MP में भ्रष्ट कर्मचारियों का बोलबालाः सहायक ग्रेड-3 कर्मी 5 हजार और लेखापाल 25 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार, इधर देवास में EOW की टीम ने सहकारी समिति प्रबंधक के ठिकानों पर मारा छापा

दरअसल,दो सौ से अधिक ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान नहीं मिलने की शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जनसुनवाई में आवास योजना के तहत मकान दिलवाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार सरपंच-सचिव को पीएम आवास के  लिए आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. सरपंच-सचिव मनमानी कर रहे हैं.

BIG BREAKING: एमपी BJP से निष्कासित नेता और  IIMC अमरावती के डायरेक्टर अनिल सौमित्र के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत FIR

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है, जबकि वो सभी गरीब-मजदूर लोग हैं और कच्चे मकानों में रहते हैं. फिर भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला. ग्रामीणों ने अधिकारियों से पीएम आवास के तहत पक्का मकान  देने की मांग की.

इसे भी पढ़ेः छात्रों के लिए बड़ी खबर: 5वीं और 8वीं क्लास के एग्जाम का टाइम टेबल जारी, 1 से 9 अप्रैल के बीच होगी वार्षिक परीक्षाएं, जानें कब आएगा रिजल्ट 

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus