इमरान खान, खंडवा। रक्षाबंधन पर अब बहनों की राखी भाइयों को सुरक्षित मिल सकेगी। खंडवा में डाक विभाग ने रक्षाबंधन को देखते हुए स्पेशल बॉक्स सेवा शुरू की है। साथ ही रक्षाबंधन की विशेष डाक का स्पेशल बैग तैयार किया गया है, जिसकी मदद से सुरक्षित और समय रहते राखी मिल सकेगी। खासकर बारिश के मौसम में डाक विभाग के बॉक्स और लिफाफे में बहनों की राखी सुरक्षित रहेगी।

रक्षाबंधन भाई-बहन का त्यौहार है। इस मौके पर बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं। जो बहन अपने भाई से दूर रहती है या उसके पास नहीं पहुंच पाती, वो अपने भाई को राखी भेजती हैं। इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन है। आमतौर पर सामान्य डाक से समय पर भाइयों को राखी नहीं मिल पाती थी। अगर मिल भी जाती है तो बारिश के मौसम के दौरान राखी खराब हो जाती थी। ऐसे में डाक विभाग की तरफ से रक्षाबंधन पर स्पेशल लिफाफे और बॉक्स सेवा शुरू की है।

यह लिफाफे स्पेशल तरह से तैयार किए गए हैं। खास बात यह है कि लिफाफे में बारिश का पानी अंदर नहीं जाता है। ऐसे में राखी खराब नहीं होगी। वहीं बॉक्स में बहन राखी के साथ मिठाई और सामान भी रखकर भाई को भेज सकती हैं। खंडवा सहित आसपास के सभी डाकघर और उप डाकघर पर बॉक्स और लिफाफे उपलब्ध हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m