इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandva) में लुटेरी दुल्हन ने एक युवक को अपना शिकार बनाया। दलाल के साथ मिलकर युवक के पिता से 45 हजार रुपये ले लिए। कोर्ट में शादी करने से पहले ही बाथरूम जाने का बहाना बनाकर दुल्हन फरार हो गई। हालांकि दूल्हे के पिता ने उसका पीछा कर दुल्हन को उसके कथित पिता के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली थाने में दुल्हन और दलाल के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
कुत्ते और बिल्ली जैसी लड़ाई: पेट लवर्स के घर पहुंचने पर हुआ जमकर विवाद, वीडियो वायरल
मिली जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के जामलीकला निवासी 33 वर्षीय शिवा पुत्र लिंबा लुटेरी दुल्हन का शिकार हुआ है। शिवा की शादी के अरमान सजाए हुए पिता लिंबा का कहना है कि बेटे की शादी के लिए लड़की नहीं मिल रही थी। इसे लेकर वे काफी परेशान हैं। बेटे की शादी हो जाती तो वंश भी आगे बढ़ जाता इसलिए वे लड़की तलाश रहे थे। ग्राम खेड़ी निवासी संतोष को वह जानता था। उसने संतोष को कहा कि बेटे की शादी की के लिए लड़की हो तो बताना। संतोष ने एक लड़की के बारे में बताते हुए 50 हजार रुपये मांगे। 45 हजार रुपये देने में बात तय हुई थी।
दुल्हे के पिता ने बताया कि 9 अगस्त को संतोष अपने पुत्र धनराज के साथ माता चौक पर मिला। उनके साथ कमला नाम की एक लड़की थी। यहां उसने संतोष को 35 हजार रुपये एडवांस में दिए। संतोष ने बोला की अगर शादी नहीं हुई तो तुम्हारे रुपये वापस कर दूंगा। रुपए लेने के एक दिन बाद शुक्रवार को शादी की लिखा पढ़ी कराने के लिए उसने संतोष को लड़की कमला के साथ कोर्ट में बुलाया था। दोपहर में दोनों कोर्ट भी आए, यहां उसने शेष दस हजार रुपये कमला के हाथ में दे दिए और शादी के दस्तावेज पूरे करने के लिए कमला से कहा।
लेकिन कमला की प्लानिंग तो कुछ चल रही थी, वह बाथरूम जाने का बहाना बनाकर वहां से भाग गई। उसके जाने के बाद संतोष और उसका लड़का धनराज भी वहां से भाग गया। इसके बाद शिवा (दूल्हे) ने पिता को दुल्हन के फरार होने की बात बताई। जिसके बाद अपने पुत्र शिवा के साथ मिलकर लिंबा कमला, संतोष और धनराज की तलाश में जुट गए। इस दौरान पिता-पुत्र को वह ऑटो में बैठकर भागते नजर आए। यह देख कमला और संतोष को पकड़ लिया। दोनों को कोतवाली पुलिस के हवाले किया है।
कोतवाली थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि लिंबा की शिकायत पर ग्राम खेड़ी निवासी संतोष, धनराज और कमला के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। लिंबा का आरोप है कि कमला और संतोष ने उससे 45 हजार रुपये की ठगी की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक