खंडवा। वैसे तो बहू ससुर के बीच का रिश्ता प्यार और सम्मान का होता है। बहू अपने ससुर को पिता की तरह मानती है और ससुर भी अपनी बहू को बेटी की तरह प्रेम करता हैं… लेकिन मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से इस रिश्ते को कलंकित कर देने वाला शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक ससुर अपनी बहू के साथ संबंध बनाना चाहता था। लेकिन उसके बेटे और बहू ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह पूरा मामला पिपलोद थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, बीते रविवार को खेत में एक शव मिला था। जिसकी पहचान रमेश गोंड (55) पिता शिवप्रसाद गोंड के रूप में हुई थी। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। जिससे मामला संदिग्ध लगा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान मृतक के बेटे गणेश और उसकी पत्नी पर शक के घेरे में आए।
ये भी पढ़ें: कूरियर कंपनी संचालक ने महिला कर्मचारी की लूटी इज्जत: होटल ले जाकर 2 साल से बना रहा था शारीरिक संबंध, दरिंदे की सच्चाई जान पीड़िता के उड़े होश
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें अहम खुलासा हुआ। पुलिस की कड़ाई से की गई पूछताछ में मर्डर का खुलासा किया। गणेश की पत्नी ने बताया कि उसका ससुर रमेश उस पर गंदी नीयत रखता था। उसके साथ छेड़छाड़ करता था। यह बात नागवार गुजरी और वारदात को प्लान बनाया। गणेश, उसकी पत्नी और गणेश के दोस्त लालू उर्फ बलीराम शनिवार को खेत पहुंचे और रमेश के सिर पर लट्ठ से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी के नाबालिग बेटे का अपहरण निकला फर्जी: ऑनलाइन गेमिंग-सट्टे की लत ने बनाया लाखों का कर्जदार, फिर ‘क्राइम पेट्रोल’ देख रची ऐसी साजिश
यह भी बताया जा रहा है कि बहू ने मृतक रमेश गोंड पर साल 2020 में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। इस केस में वह लगभग डेढ़ साल सलाखों के पीछे था। इसके बाद परिवार में राजीनामा हुआ और वह जेल से बाहर आ गया था। मृतक पर आपराधिक रिकॉर्ड भी है। इतना ही नहीं वह थाने की गुंडा लिस्ट में भी शामिल था। वहीं इस मामले में एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि मर्डर करने के बाद आरोपी भागे नहीं थे। बल्कि शव का अंतिम संस्कार कराने की तैयारी कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


