इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में एक सिरफिरे साथी ने अपने ही परिचित को मौत के घाट उतार दिया। उसका गुनाह केवल इतना था कि वह आरोपी के बिस्तर पर सोया हुआ था। इसी दौरान वहां आरोपी पहुंच गया और उसने गुस्से में आकर पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला।

खंडवा की पदम नगर थाना पुलिस को कल एक व्यक्ति की लाश नवीन बस स्टैंड पर मिली थी। मृतक का सिर कुचला होने के कारण उसकी पहचान करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस को मृतक की जेब से कुछ दस्तावेज मिले। जिनके आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि यह शव जगदीश नामक व्यक्ति का है, जो जामन्या कला का रहने वाला है।

हत्या का खुलासा: महिला पर पड़ोसी की नीयत बिगड़ी, इनकार करने पर गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट

एएसपी सीमा अलावा ने बताया कि मृतक जगदीश का शव नए बस स्टैंड के पास मिला था। मृतक के बारे में जानकारी निकाली गई तो वह खालवा के पास जामन्या कला का रहने वाला था। शराब की लत के कारण उसने घर छोड़ दिया था। बाद में शहर में घूम-घूम कर प्लास्टिक की बोतल, पन्नी आदि बिनने का काम करने लगा और बस स्टैंड पर ही सोने लगा। उसी के साथ मनोज नामक युवक भी प्लास्टिक पन्नी बीनने का काम करता है। जिस पन्नी के बिस्तर पर जगदीश का शव बरामद हुआ, उस पर पेन से कुछ चीजें लिखी हुई थी।

MP में रिश्तों का कत्ल: मां का खून निकलता देख बौखलाया बेटा, पिता के सिर पर लाठी से किया वार, तड़प-तड़पकर हुई मौत

पुलिस ने मनोज का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर मनोज ने जगदीश की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि जिस पन्नी को बिस्तर बनाकर वह सोता है, उस पन्नी पर जगदीश सो गया था। जिससे गुस्से में आकर पत्थर से सिर कुचलकर जगदीश की हत्या कर दी। पुलिस आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus