मध्य प्रदेश में मंदिर और मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर एक बार फिर प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद लाउडस्पीकर को लेकर फिर से कार्रवाई शुरू हो चुकी है। खंडवा जिले में मंदिर-मस्जिदों लगे लाउडस्पीकर को चेक करने के लिए आज एसडीएम और डीएसपी दलबल के साथ सड़कों पर निकले है। इधर, शाजापुर जिले में भी पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 77 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाए हैं।

खंडवा में लाउड स्पीकर के खिलाफ कार्रवाई

इमरान खान, खंडवा। शहर में लाउडस्पीकर को लेकर प्रशासन फिर एक्शन पर आ गई। शहर के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर का निरीक्षण किया गया है। इस मामले में खंडवा एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह ने बताया कि धार्मिक प्रतिष्ठानों पर नियम के खिलाफ लगे लाउडस्पीकरों को लेकर कार्रवाई जारी है। जिसके आदेश तो पूर्व से ही लागू है। बीच में कुछ धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगा लिए गए थे। उनको हम फिर हटा रहे हैं। जो भी शासन के निर्देश हैं, उसका पालन कर रहे हैं। इसी को लेकर आज शहर के मंदिर–मस्जिदों का निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि राज्य शासन को लाउडस्पीकर के विषय में लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी जिलों से इसकी रिपोर्ट मांगी थी।

सीधी में हुए आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म के बाद स्टेट साइबर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, पढ़े पूरी खबर 

आबकारी सब इंस्पेक्टर सस्पेंड: 2 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, जानिए क्या है मामला

शाजापुर में 77 धार्मिक स्थलों से हटा गए लाउड स्पीकर

धनराज गवली, शाजापुर। जिले में विशेष अभियान चलाकर 77 धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटवाए गए हैं। एसपी यशपालसिंह राजपूत ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर एक से ज्यादा लाउड स्पीकर लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण के दायरे में आ रहे थे उन सभी धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतारे गए। वहीं शाजापुर अनुविभाग में एसडीओपी गोपालसिंह चौहान ने शाजापुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगे लाउड स्पीकरों को हटवाने की कार्रवाई की।

गौरतलब है कि लाउड स्पीकर को लेकर एमपी कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, ध्वनि प्रदूषण विनियमन और नियंत्रण नियम 2000 के प्रावधान, सर्वोच्च और उच्च न्यायालय ने समय-समय पर दिए गए निर्देशों के पालन में लाउड स्पीकर के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H