इमरान खान, खंडवा। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम लला के प्राण–प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश के खंडवा में तो आलम यह है, कि प्राण–प्रतिष्ठा समारोह के पहले ही लड्डू की डिमांड एकाएक बढ़ गई है। लोग बड़ी संख्या में लड्डू खरीदने के लिए मिठाई की दुकानों पर पहुंच रहे हैं, जिसके कारण मिठाई दुकान संचालक डिमांड पूरी करने में एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। दुकानों पर कर्मचारी की कमी हो गई है और मिठाई दुकान संचालकों को कर्मचारियों के साथ बैठकर खुद भी लड्डू बनाना पड़ रहा है।

रामलला के दर्शन की ललक: उमरिया से अयोध्या के लिए साइकिल से रवाना हुए 2 राम भक्त, भगवान के करेंगे दर्शन

खंडवा में मिठाई दुकान संचालक कर्मचारी के साथ बैठकर खुद भी लड्डू बना रहे हैं। दुकान संचालक का कहना है, कि श्रीराम मंदिर के प्राण–प्रतिष्ठा को लेकर पूरे शहर में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। लड्डू का भोग लगाने के लिए लोग बड़ी संख्या में लड्डू खरीदने पहुंच रहे हैं। करीब एक से दो क्विंटल लड्डू के ऑर्डर रोज आ रहे है। कर्मचारियों की संख्या सीमित होने के कारण डिमांड पूरी करने के लिए होटल मालिक खुद भी लड्डू बनाने साथ में बैठ रहे हैं। 22 तारीख के दिन लोग दीपावली की तरह इस पर्व को मना रहे हैं। सभी प्रकार की मिठाइयों की बिक्री बढ़ गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-