हरीश शर्मा, ओंकारेश्वर (खंडवा)। सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवार को भगवान ओंकारेश्वर ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव की भव्य सवारी निकाली गई। 4 बजे मंदिर ट्रस्ट के पंडित पुजारी सवारी लेकर नर्मदा नदी के घाट रवाना हुए। इस दौरान श्रद्धालुओं भगवान में भक्ति में लीन नजर आए।

सबसे पहले मां नर्मदा के जल से सबसे पहले भगवान की पंचमुखी मखोटे का स्नान हुआ। उसके बाद पंचामृत से अभिषेक संपन्न होने के बाद भगवान की सवारी नौका विहार कर वापस मंदिर लौटी। मंदिर परिसर में भगवान को छप्पन महाभोग लगाया गया। भगवान ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग की सावन में पांच सोमवार होने से भगवान की पांच सवारिया निकाली गई। सवारी के साथ आकर्षक वेशभूषा में नंदीगण, भजन समूह और भक्तगण आनंद लेते हुए साथ में भ्रमण किए। इस दौरान बड़ा ही आनंदमयी वातावरण रहा। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m