इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जैन मंदिर में चोरी की कोशिश की गई। लेकिन जब चोरी में असफल हुए तो चोरों ने मंदिर के दरवाजे पर आग लगा दी। सुबह पुजारी और श्रद्धालु जब मंदिर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

यह मामला खंडवा के पदम नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात करीब 2 बजे नवकार नगर स्थित दिगम्बर जैन मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की कोशिश की। चोर जब चोरी करने में असफल हुए तो मंदिर के मुख्य द्वार को जलाने की कोशिश की। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

ये भी पढ़ें: गुरू अब दबदबा तो खत्म हो जाएगा: भौकाल टाइट करने वालों पर चलेगा खाकी का ‘हूटर’, जानिए क्या है पुलिस का मास्टर प्लान

तीन बदमाश मंदिर की दीवार लांघकर मुख्य दरवाजे पर थैला लेकर पहुंचे। चोरों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन जब चोर इसमें असफल हुए तो दरवाजे में आग लगाकर फरार हो गए। बुधवार सुबह पुजारी और श्रद्धालु जैन मंदिर के पट खोलने पहुंचे तो घटना का पता चला और पुलिस को सूचना दी गई। पदम नगर थाना पुलिस, फॉरेंसिंक टीम ने मौका मुआयना किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुजारी के अनुसार मंदिर में चोरी नहीं हुई है, बदमाशों के हाथ कुछ नहीं लगा।

ये भी पढ़ें: ओ भाई…. ये कैसा एग्जाम है! ब्लैक बोर्ड पर टीचर ने लिख दिए सारे Answer, आखिर ऐसे होगा बच्चों का भविष्य उज्जवल? देखें VIDEO

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H