इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में आदिवासी महिला से गैंगरेप मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। लेकिन जो जानकारी सामने आई है उससे पता चलता है कि महिला के साथ आरोपियों ने क्रूर तरीके से व्यवहार किया है। महिला के पेट पर लात मारी है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

खंडवा गैंगरेप मामले को लेकर कांग्रेस ने जांच दल का गठन किया है। जिसमें शोभा ओझा, विजयलक्ष्मी साधौ और विधायक झूमा सोलंकी शामिल है। आज सोमवार को जांच कमेटी खंडवा पहुंचेगी। टीम पीड़ित परिवार से भी मुलाकात करेगी। जांच पूरी होने के बाद टीम पीसीसी चीफ को रिपोर्ट सौंपेगी।

ये भी पढ़ें: खंडवा में महिला से गैंगरेप का मामला: पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट, कांग्रेस ने सरकार को घेरा, अरुण यादव ने X पर दरिंदगी का किया जिक्र

आदिवासी महिला के साथ दरिंदगी, दो गिरफ्तार

गौरतलब है कि खंडवा में 45 वर्षीय आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया। महिला पड़ोस के ही घर में बेहोशी की हालत में मिली थी। गैंगरेप के बाद महिला के निजी अंग को भी चोट पहुंचाने की बात कही जा रही है। इसके बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत होने का अंदेशा है। पीएम रिपोर्ट के बाद सच्चाई सामने आएगी। वहीं खालवा थाना पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें: खंडवा गैंगरेप मामले में कांग्रेस ने बनाई जांच टीम: नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से पूछे सवाल, कहा- अब चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए

पीएम रिपोर्ट का इंतजार, आरोपियों से पूछताछ जारी

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी महिला के परिचित बताए जा रहे है। एएसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी ने बताया कि मृतक महिला का पीएम होने के बाद पूरी स्थित स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: गैंगरेप के बाद महिला की मौतः अत्यधिक ब्लीडिंग के कारण तोड़ा दम, दो आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H