इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां एक ट्रक ने मां-बेटे को रौंद दिया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला बोरगांव चौकी पुलिस क्षेत्र का है।

खंडवा के बोरगांव चौकी के लिंगी फाटा के पास मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क निर्माण के कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे के पास जैसे ही बाइक रुकी, उस पर सवार परिवार सड़क पर नीचे गिर गया, जिसे पीछे से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने चपेट में ले लिया। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दो वर्षीय मासूम बच्चा है। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं।

ये भी पढ़ें: यातायात नियमों की अनदेखी अब पड़ेगी महंगीः पुलिस कमिश्नर खुद सड़क पर उतरे, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों को सिखाया सबक

घटना की सूचना मिलते ही बोरगांव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक व घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बाइक से ये परिवार बुरहानपुर से खंडवा के पिपलोद जा रहा था। इसी दौरान दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। मृतक की पहचान कलाबाई पति संतोष और इनका 2 वर्षीय बेटा दिव्यांश निवासी पीपलोद के रूप में हुई है। वहीं संतोष पिता कालू और साढ़े तीन वर्षीय देवांशी पिता संतोष घायल हुए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। फिलहाल बोरगांव चौकी पुलिस ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H