इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के प्राचीन श्रीविठ्ठल मंदिर में अखंड पारंपरिक नाम सप्ताह उत्सव 142 वर्षों से मनाया जा रहा है। मंदिर में नाम सप्ताह महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार सुबह 6 बजे काकड़ा आरती के साथ हुआ। आरती के पहले भगवान विट्ठल का विशेष श्रृंगार कर पूजा-अर्चना की जाती है। उत्सव के दौरान 7 दिन 24 घंटे भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जा रही है। मंदिर के पुजारी श्याम आष्टेकर ने बताया कि नाम सप्ताह उत्सव में विभिन्न महिला मंडल कई वर्षों से उत्सव को सफल बना रहे हैं। धार्मिक उत्सव में प्रतिदिन भजनों की प्रस्तुतियां हो रही है। जिसमें महिलाएं झूमते और नृत्य करते हुए नजर आती हैं।

MP के इस शहर में 86 सालों से जल रही धूनी: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर टैक्सी से लेकर खाने-पीने का सामान मिलता है मुफ्त, पूरा शहर मिलकर करता मेहमानों का स्वागत

श्रीविठ्ठल मंदिर में नाम सप्ताह उत्सव का 142 साल बड़े ही उत्साह के मनाया जा रहा है। इस दौरान भजन मंडलियां भगवान विठ्ठल के समक्ष संगीतमय भजनों की प्रस्तुतियां दे रही हैं। उत्सव में प्रात: भगवान का नित्य नया श्रृंगार पुजारी श्याम आष्टेकर परिवार द्वारा किया जा रहा है। 27 जून से 4 जुलाई तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन मंदिर में अभिषेक व श्रृंगार के साथ 24 घंटे अखंड संगीतमय भजनों की प्रस्तुतियां अलग-अलग भजन मंडलियों द्वारा दी जा रही है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से ही भी भजन मंडलियां विट्ठल मंदिर पहुंचकर अपने नंबर के अनुसार भजनों के माध्यम से भगवान की भक्ति कर रही हैं।

धर्म-कर्मः राजधानी भोपाल में दो अंतरराष्ट्रीय कथावाचकों के मिलन के साथ ही एक नए अभियान की उद्घोषणा

नाम सप्ताह का यह 142 वर्ष है। विगत कई वर्षों तक सात दिवसीय नाम सप्ताह का मेला पूरे निमाड़ में पहचाना जाता था। बड़ी संख्या में लोग यहां आकार भगवान के दर्शन करते थे। मेले के समापन पर विशाल पालकी यात्रा निकाली जाती थी। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भक्ति नृत्य करते थे। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सात दिनों तक भगवान विट्ठल-माता रूक्मिणी, श्री दत्त भगवान, राम-सीता, राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया जाता है।अखंड भजनों की प्रस्तुतियां दी जा रही है।

रंग पंचमीः उज्जैन में बाबा महाकाल को 3 क्विंटल टेसू के फूलों से बने प्राकृतिक रंग लगाया, बाबा के साथ श्रद्धालुओं ने खेली होली, देखें वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus