इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां तेज रफ्तार डंपर बाजार में एक के बाद एक तीन दुकानों में घुसा गया। जिससे दुकान में रखे हुए सामान बर्बाद हो गए, जबकि एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए। वहीं डंपर चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है। ये पूरा घटना छैगांव माखन का है।

दरअसल, शहर के इंदौर-इच्छापुर हाईवे (Indore-Ichhapur highway) का निर्माण कार्य रास्ते में पड़ने वाले ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बनते जा रहा है। रोजाना एक्सीडेंट की घटनाओं के होने से लोग चिंतित हैं। छैगांव माखन में बेकाबू डंपर अनियंत्रित होकर बाजार की दुकानों में जा घुसा।

डंपर इतना स्पीड में था कि उसने दो दुकानों और एक होटल तक को चपेट में ले लिया। घटना में महिला और बच्चा घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद से डंपर चालक फरार है। वहीं पुलिस ने डंपर जब्त कर मालिक और चालक का पता लगा रही है।

INDORE में फिर चेन लूट: पैदल जा रही महिला को बनाया निशाना, गले पर झपट्टा मारकर चेन लेकर भागे बदमाश, वारदात CCTV में कैद

Read More : BJP विधायक ने अयोध्या ले जाकर दिलाई शपथ: चुनाव में जीत और धोखा न देने की खिलाई कसम, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus