इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले से दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना सामने आई है। शहर के जूनी इंदौर लाइन के पास गौशाला चौराहे पर एक शख्स पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया है। गंभीर अवस्था में घायल शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पदम नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

रेलवे कर्मचारी निकले शराब तस्कर! GRP ने भारी मात्रा में शराब के साथ 2 आरोपी किए गिरफ्तार, बेंगलुरु से बिहार ले जाई जा रही थी शराब

बताया जा रहा कि शेख वाहिद अपने घर से खाना खाकर मकान की ठेकेदारी के काम पर दादाजी वार्ड की ओर जा रहा था। तभी अचानक कुछ युवकों ने पहले पाइप से हमला कर दिया, जब वह गाड़ी से गिरा तो उसपर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हमले में गंभीर घायल वाहिद जमीन पर पड़ा रहा, मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के परिजनों को कहना है कि केवल उसे टारगेट किया गया है, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। परिजनों ने मांग की है कि पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करे।

शराब माफियाओं का पुलिस ने निकाला जुलूस, VIDEO: बुलवाया ‘पुलिस हमारी बाप है’, कमलनाथ ने कहा- ऐसे में आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी ?

एडिशन एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि घटना 3 बजे के आसपास की है। तीन से चार अज्ञात आरोपियों ने एक राहगीर व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की हालत ठीक है। घायल युवक ने अभी किसी का नाम नहीं बताया है। पुलिस अपने स्तर आरोपियों की तलाश कर रही है। पदम नगर थाना और कोतवाली दोनोे थाने का बल मौके पर है और कार्रवाई कर रही है।

मां का प्रेमी नाबालिग बेटी से करता है छेड़छाड़: धर्म परिवर्तन के लिए बना रहा दबाव, शिकायत के बाद केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus