इमरान खान, खंडवा। केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने को लेकर बीजेपी के आला नेता और मंत्री सरकार की उपलब्धि को लोगों तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री व असम के डिब्रूगढ़ से सांसद रामेश्वर तेली (Union Minister of State for Petroleum Rameshwar Teli) आज खंडवा (Khandva) पहुंचे। जहां उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारा मंत्रालय जल्द पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने को लेकर विचार कर रहा है।
केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री तेली कहा कि “मैं नार्थ ईस्ट से आता हूं, मोदी जी की सरकार आने के बाद नॉर्थईस्ट में कई सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं। जबकि इसके पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी नॉर्थईस्ट से थे, लेकिन कांग्रेस ने नॉर्थईस्ट के बारे में नहीं सोचा। अब नॉर्थईस्ट की सूरत बदल गई है।
केंद्रीय मंत्री तेली ने बताया कि देशभर के समग्र विकास के लिए हमारी सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। देश के हर कोने में मोदी सरकार की योजनाएं पहुंच रही है। हर प्रदेश में पेट्रोल के अलग भाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारा मंत्रालय जल्द पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में लाने को लेकर विचार कर रहा है, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण यह चीज लेट हो रही है। अगर पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में आ जाते हैं तो सभी प्रदेशों में एक जैसा पेट्रोल डीजल का रेट देखने को मिलेगा।प्रेसवार्ता में केंद्रीय मंत्री के साथ क्षेत्रीय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक देवेंद्र वर्मा सहित बीजेपी के आला नेता मौजूद थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक