इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में आज टैगोर पार्क तिराहे पर वीर योद्धा महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा का अनावरण हुआ। अनावरण के लिए महाराणा प्रताप के वंशज कुंवर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ पहुंचे। जहां आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित भाजपा तथा राजपूत संगठनों से जुड़े हुए आला नेता मौजूद रहे।

कार्यक्रम को लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने संबोधित किया और खंडवा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाए जाने पर खुशी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी ने मुझे यहां बुलाया इसके लिए मैं आपका आभार प्रकट करता हूं। लक्ष्यराज सिंह ने महाराणा प्रताप से जुड़ी हुई बातें अपने संबोधन में कही। कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह आज बेहद आक्रामक अंदाज में दिखाई दिए। मंत्री शाह ने मंच से आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व के इतिहासकारों को जमकर खरी-कोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि अपने देश को बचाने वाले अमर बलिदानी महाराणा प्रताप की जीवनी देश के हर युवा के लिए प्रेरणा है। पूर्व के इतिहासकारों ने गलत इतिहास लिखकर बाहरी आक्रांताओं का महिमा मंडल किया है।

पार्षदों ने निगम में किया हंगामा: महापौर पर लगाया आरोप, कहा- चुपचाप पास कर दिया बजट

विजय शाह ने कहा कि देश का इतिहास लिखने वाले गद्दार इतिहासकारों ने महापुरुषों का इतिहास, देश की आजादी का इतिहास लिखने में गद्दारी की है। ये कहने में मुझे जरा भी संकोच नहीं है। जिन्होंने हमारे देश की आबरू की चीर-चीर की जिन्होंने हमारी धरती को लूटा, भारत माता की बेइज्जती करी वह महान हो गए, हम भूल जाते हैं महाराणा प्रताप को शिवाजी महाराज को, हमें याद क्या रहता है। आज हमें महाराणा प्रताप और शिवाजी महाराज के पिता का नाम नहीं मालूम है, क्योंकि हमें पढ़ाया ही नहीं गया, हमें क्या पढ़ाया गया है बाबर का बेटा हुमायूं , हुमायूं का बेटा अकबर, अकबर के बेटा जहांगीर, जहांगीर का बेटा शाहजहां और शाहजहां का बेटा औरंगजेब ये याद है। हमें ये याद नहीं की महाराणा प्रताप क्या थे, हम ये भूल गए, इसलिए अब जरूत है देश की आजादी के पहले का इतिहास हो या देश की आजादी के बाद का इतिहास हो इससे फिर से लिखना होंगा। बेईमान इतिहासकारों के पन्नों को फाड़ न होगा और महाराणा प्रताप जैसे वीरों का इतिहास आने वाली पीढियां को आने वाली किताबों में लिखना होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, उज्जैन में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज, इन अन्य प्रस्तावों को भी मिली मंजूरी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H