इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां इंदौर से अपनी प्याज की उपज बेचकर खंडवा लौट रहे किसानों का वाहन ओवरटेक करने के दौरान आयशर से टकरा गया। इस दुर्घटना में दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया गया है कि टवेरा में 8 किसान सवार थे।

घटना सोमवार देर रात इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बड़वाह के लालपुर फाटक के पास हुई। दुर्घटना में मरने वाले किसान महेंद्र पिता किशन मालवीय और रोहित पिता नानकराम गुर्जर बताए जा रहे हैं। वहीं गणेश और पंकज सहित एक अन्य किसान की हालत गंभीर है। जिन्हें तत्काल बड़वाह से इंदौर रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है।

कारोबारी ने जहर खाकर दी जान: भारत vs ऑस्ट्रेलिया मैच में बड़ी रकम हारने के चलते खुदकुशी की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

यह सभी खंडवा के बामनगांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों के परिजन ने बताया कि सभी किसान अपनी प्याज की फसल बेचने इंदौर गए थे। वहां से वापस लौटते समय बलवाड़ा के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ड्राइवर सहित दो अन्य लोग घायल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ग्वालियर अपहरण कांड मामला: छात्रा को गुना से किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार, घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की संभावना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus