इमरान खान, खंडवा। श्रावण मास में बड़ी संख्या में कावड़िए एमपी के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर और उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के धाम पर कावड़ यात्रा लेकर पहुंचते हैं। कावड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। इंदौर-इच्छापुर नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। साथ ही ओंकारेश्वर मंदिर में VIP दर्शन की व्यवस्था भी बंद कर दी गई है।

MP कांग्रेस में कलह: पूर्व जिला अध्यक्ष को महिला नेत्री ने चप्पल से पीटा, VIDEO वायरल

दरअसल, पवित्र श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है। इस मास में लाखों श्रद्धालु देश के साथ ही निमाड़-मालवा क्षेत्र में भी कावड़ यात्रा पर निकलते हैं। कंधे पर कावड़ उठाए ये कावड़िए धार्मिक नगरी ओंकारेश्वर पहुंचकर नर्मदा स्नान कर भगवान ओंकारेश्वर के ज्योतिर्लिंग का अभिषेक करते हैं। इसी क्षेत्र से अधिकांश कावड़िये बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन भी जाते हैं। कावड़िये आवागमन के लिए इंदौर-इच्छापुर हाईवे का उपयोग करते हैं। लेकिन इस हाईवे पर भारी और माल वाहक वाहन निकलने के चलते ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता हैं, जिससे हादसों का अंदेशा बना रहता है। कावड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए श्रावण मास में प्रशासन ने हाईवे पर सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक के लिए भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया है। अस्थायी प्रतिबंध 10 जुलाई से शुरू होकर 28 अगस्त तक लागू रहेगा।

MP सरकार ने दी सौगात: महिला कर्मचारी को मिलेगी 7 दिन की एक्स्ट्रा CL, आदेश जारी

VIP दर्शन पर भी लगा प्रतिबंध

खंडवा ADM काशीराम बडोले ने बताया कि श्रावण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कावड़िए ओंकारेश्वर पहुंचते हैं, जिनकी सुरक्षा को लेकर हाईवे पर भारी वाहनों के आवागमन को लेकर तय की गई समय सीमा का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सावन मास में शनिवार, रविवार और सोमवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ भी अधिक होती, इसलिए इस दौरान VIP दर्शन की व्यवस्था भी बंद कर दी गई है। जो भी व्यक्ति आता है उसे सामान्य लोगों के साथ दर्शन करने होंगे।

आयुष विभाग के रजिस्ट्रार ऑफिस में लोकायुक्त की रेड: बाबू और प्यून को रिश्वत लेते पकड़ा, छात्र से ले रहे थे घूस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus