इमरान खान, खंडवा। खंडवा में हुए एक पुनर्विवाह ने तमाम सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए समाज को संदेश देने का काम किया है। यहां एक विधवा बहू के लिए सास-ससुर ने पति और विदुर दमाद के लिए उसके सास-ससुर ने पत्नी की तलाश की। दोनों पक्षों के सास-ससुरों ने नए पति और वधु की तलाश करके उनकी सुनी जिंदगी को संवारने का काम किया। ससुर ने अपनी बहू को बेटी की तरह विदा किया। इस पुनर्विवाह की सबसे खास बात यह थी कि विधवा बहू और विदुर दामाद के लिए रिश्ता तलाशने से लेकर शादी कराने का जिम्मा दोनों पक्षों की ओर से माता-पिता के बजाए सास-ससुर ने निभाया। बहू के सास-ससुर ने बेटी मानकर और दामाद के सास-ससुर ने बेटा मानकर दोनों की आपस में शादी करवाई। इस जोड़े ने शादी के कुछ साल बाद ही अपने-अपने जीवनसाथी को खो दिया था।

शादीशुदा महिला से रेप: रिश्तेदार ने जान से मारने की धमकी देकर कई बार बनाया हवस का शिकार, आरोपी के घर में किराए से रहती थी पीड़िता

खरगोन निवासी रामचंद्र राठौर और गायत्री राठौर के बेटे अभिषेक का पांच साल पहले हार्टअटैक से निधन हो गया था। इससे बहू मोनिका और सात साल की पोती दिव्यांशी उदास रहने लगी। इनकी परेशानी देख सास-ससुर ने तमाम सामाजिक बंधनों को तोड़ बहू का पुनर्विवाह कराने का मन बनाया। आखिरकार पांच साल की मेहनत काम आई और उन्होंने अपनी बहू के लिए वर तलाश लिया।

चोरी का LIVE VIDEO: मिठाई दुकान में ग्राहक बनकर आए चोर, गल्ले में रखे 60 हजार रुपए किए पार

इधर, पति बना दिनेश ने बताया कि पिछले साल कोरोना से पत्नी के निधन के बाद उसे गहरा सदमा लगा था। इसके बाद ससुराल वालों ने पुनर्विवाह को लेकर मुझसे चर्चा की। निश्चित रूप से पुनर्विवाह के पहले तमाम तरह की बातें ध्यान में आईं, लेकिन हमने समाज को संदेश देने का फैसला किया। बच्चों के भविष्य की भी चिंता थी। मेरे सास-ससुर ने कहा जीवन लंबा है, दूसरा विवाह कर लो, उन्हीं ने हमारे लिए जीवनसाथी की तलाश की। दिनेश न केवल अपने सास-ससुर बल्कि अपनी नवविवाहित पत्नी के सास-ससुर का धन्यवाद करते हैं और बताते हैं कि इनके जैसा संदेश समाज को आपस में जुड़ेगा और बहू बेटी के अंतर को खत्म करेगा।

इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने BJP पर जमकर बोला हमला, कहा- सरकार ने नोटबंदी और GST से छोटे व्यापारियों का कैश फ्लो खत्म कर दिया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus