इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में कलेक्टर की जनसुनवाई में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर लोगों को जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर ठगी करता था। इतना ही नहीं यह ठग लोगों को विश्वास में लेने के लिए हर काम की डील कलेक्टर ऑफिस के कैंपस में ही करता था। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस नकली अधिकारी की किसी को भनक नहीं थी।
पीड़ित महिला का कहना है कि शुभम गवई नकली अधिकारी बनकर जिलेभर में घूम रहा है और गरीब परिवारों को निशाना बना रहा है। उसने लोगों से जमीन का पट्टा दिलाने के नाम पर किसी से 30 हजार तो किसी से 20 हजार रुपए लिए हैं। उन्होंने बताया कि पट्टा दिलाने के नाम पर उसने हमसे किस्तों में 5000-5000 रुपये ले थे, जिसे वह लेकर भाग गया। अब उसका मोबाइल भी बंद है।
देर रात ढाबा पहुंचे दो बदमाश, फिर अचानक कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना CCTV में कैद
अपर कलेक्टर काशीराम बडोले ने बताया कि जनसुनवाई में कुछ महिलाएं ने शिकायत दर्ज कराई है कि शुभम गवई उनके साथ जमीन के पट्टे बनाने के नाम पर पैसों की ठगी की है। SDM और कलेक्टर ऑफिस में इस नाम का कोई कर्मचारी नहीं है। जो कोई भी इस प्रकार का कार्य कर रहा है तो वह गलत है। महिलाओं से भी कहा गया है वह एसपी ऑफिस में इसकी शिकायत करें। इस मामले में एसपी से बात कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। लोगों से अपील है कि वह किसी को भी पट्टे के नाम पर पैसे न दे।
विधायक की भी नहीं सुन रहे SDM: 30 से 40 बार कर चुके निवेदन, लेकिन नहीं हुई सुनवाई, VIDEO वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक