इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित इंदिरा सागर बांध की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। एशिया के सबसे बड़े जलाशय की सुरक्षा CISF के हाथों में है। रविवार को बांध के ऊपर उड़ता ड्रोन कैमरे को CISF जवान ने जब्त कर एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।
जिले के नर्मदा नगर स्थित इंदिरा सागर बांध परियोजना के सामने हाई लेवल ब्रिज से नर्मदापुरम निवासी वरुण कुमार ड्रोन से वीडियो बना रहा था। इस दौरान CISF जवानों की नजर ड्रोन पर पड़ी। इसके बाद जवानों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे। करीब 1 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद जवानों ने ड्रोन को जब्त कर युवक को अरेस्ट किया।
इसके बाद सीआईएफएफ के अधिकारियों ड्रोन जब्त कर नर्मदा नगर थाने में पुलिस को हवाले कर दिया है। रविवार देर रात थाना नर्मदा नगर में ड्रोन उड़ाने पर वरुण के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में एसआई अशोक नरगावे ने बताया कि सीआईएफएफ की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। वरुण कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 लाख 25 हजार का ड्रोन जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गांव के मुखिया के घर से भैंस चोरीः वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, सरपंच ने थाने में लिखाई रपट
बता दें कि बांध के हाई लेवल ब्रिज क्षेत्र में वीडियोग्राफी प्रतिबंधित है। बिना अनुमति ड्रोन उड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाती है। 24 घंटे सीआईएसएफ की निगरानी डैम की सुरक्षा की जाती है।
ग्वालियर में बदमाशों के हौसले बुलंद, कार सवार युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना CCTV कैमरे में कैद
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक