हर्षराज गुप्ता, खरगोन/ भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में गुरुवार को सुसाइड के दो मामले सामने आए हैं। खरगोन में एक युवक ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर, ग्वालियर में शराब के नशे में शख्स ने कुएं में कूदकर जान दे दी।
खरगोन के मण्डलेश्वर में नर्मदा नदी पुल से जतिन पिता ललित अग्रवाल उम्र 22 साल ने छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची गोताखोरों की टीम से रेस्क्यू शुरू कर दी है। जतिन खरगोन शहर की गौरिधाम कॉलनी का निवासी था। वह स्कूटी से पूल पर पहुंचा था। उसने यह कदम क्यों उठाया, अभी यह पता नहीं चल पाया है। कसरावद पुलिस जांच कर रही है।
इधर, ग्वालियर में एक युवक ने अपने भाई के तेरहवी के दिन शराब के नशे में धुत होकर कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर के पास बने कुएं की है। कोटेश्वर कॉलोनी में रहने वाला लल्लू भदौरिया शराब पीने का आदी था। कुछ दिन पहले उसके बड़े भाई की मिर्गी की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। लल्लू इस घटना से बेहद गमगीन था। घर में उसके बड़े भाई की तेहरवीं के संस्कार किए जा रहे थे, तभी लल्लू बिना बताए घर से गायब हो गया और काली माता मंदिर के पास बने कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को उसकी लाश को ढूंढने के लिए SDRF और अन्य नगर निगम के कर्मचारियों की मदद लेनी पड़ी। उसकी लाश को ढूंढने में करीबन 12 घंटे का समय लगा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि पुलिस आत्महत्या की आशंका से इनकार नहीं कर रही। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा: क्रेन पलटने से बिजली विभाग के जेई की मौत, AE गंभीर घायल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक