हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सभा के बाहर लगी होर्डिंग गिरने से QRF कंपनी के 4 सुरक्षा जवान घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खरगोन में जेपी नड्डा बोले- ध्यान रखना कमलनाथ रुके रहे और शिवराज चलते रहें, नवंबर में कांग्रेस का चैप्टर क्लोज कर देना

दरअसल, आज खरगोन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2023 के चुनाव को लेकर रोड शो और भाजपा की केंद्र सरकार को 9 साल पूरे होने पर जनसभा को संबोधित किया। लेकिन उनके स्वागत के लिए लगाई गई होर्डिंग गिर गई। इस हादसे में 4 सुरक्षा जवानों को चोट आई है। साथ ही पुलिस की 2 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं।

MP कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला BJP में शामिल, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता

घायलों को आनन-फानन में पुलिस की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। होर्डिंग सभा स्थल के बाहर लगाया गया था। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खरगोन में किया रोड शो: CM शिवराज ने मेडिकल कॉलेज खोलने और नवग्रह कॉरिडोर बनाने की घोषणा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus