हर्षराज गुप्ता ,खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बरुड थानाक्षेत्र में एक किसान पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था। बदमाशों ने किसान के साथ मारपीट कर गर्दन में चाकू के हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों धर दबोचा है। पुलिस ने महज 12 घंटें में ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

एसपी धर्मवीर सिंह यादव बताया कि आरोपी गुंडे बनने की चाहत में अक्सर इंस्टाग्राम पर रील डालते थे । आरोपियों ने किसान पर जिस चाकू से हमला किया उसी चाकू के साथ इन्होंने इंस्टाग्राम पर कई रील बनाई है। घटना के 6 घंटे पहले भी इंस्टाग्राम रील अपलोड किया गया था। आरोपी शराब के नशे में थे और रास्ते पर खड़े किसान के बेटे से उनकी कहासुनी हुई थी। जिसके बाद बीच-बचाव करने पहुंचे चौंडी निवासी दशरथ पटेल से मारपीट कर चाकू से वार कर दिया। पांचों हमलावर सुनसान रास्ते से भाग निकले थे।

किसान पर जानलेवा हमला: गर्दन में फंसे चाकू के साथ इंदौर रेफर, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

किसान के द्वारा बताए हुए के आधार पर आरोपियों की तलाश में टीम रात को ही जुट गई थी। संदिग्धों के फोटो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर से मिलने के बाद पुलिस द्वारा उनके फोटो सभी जगह वायरल कर दिए। इसी दौरान धुलकोट में संदिग्धों के होने की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। जहां से गणेश पिता वेचान निवासी वडिया गोखराली बेड़ी, पिंटू पिता भूरिया बड़ोले निवासी ककडिया फाटा पिपलिया बावड़ी, सुनील पिता भूरिया बड़ोले निवासी ककडिया, फाटा पिपलिया बावड़ी, बादल पिता डोंगरसिंह भूरिया निवासी थरपुर, जितेंद्र पिता भूरिया चौहान निवासी डाबला को गिरफ्तार किया।

बच्ची के पैर में लगी गोली: रात में आंगन में मां के साथ सोई थी, तभी किसी ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

एमपी ने बताया कि आरोपियों को हत्या का प्रयास करने के तहत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए गणेश पिता वेचान ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर चाकूओं के साथ कई तरह के वीडियो अपलोड किए थे। वह फेमस होना चाहता था। आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी। पुलिस टीम को प्रशस्ती पत्र व नकद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।

दिनदहाड़े फायरिंग VIDEO: मोबाइल दुकान पर कट्टे से की दनादन हवाई फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल, वारदात CCTV में कैद

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus