हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पिछले दिनों हथियार लैंस बदमाशों ने मां-बेटी को बंधक बनाकर लाखों की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। 13 सदस्यीय गिरोह में डकैती, लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए कुख्यात बाग-टांडा गांव के बदमाश भी शामिल थे। जिसमें 5 बदमाश खरगोन के थे। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि मेनगांव थाना क्षेत्र के दामखेड़ा कॉलोनी में 23-24 मई की रात डकैती हुई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इस दौरान जिला अस्पताल में मोबाइल चुराने वाले शुभम उर्फ बत्ती को संदेह होने पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में बताया कि उसने कालुराम तलवारे, दिनेश पाटीदार, मून्ना शाह और लक्ष्मण लोहरे के साथ मिलकर ललिता जायसवाल के घर डकैती की साजिश रचना बतया।

जीजा बनकर ऐठें रुपए: मेवाती ठग गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, कैश और मोबाइल जब्त

इसके बाद लक्ष्मण ने इस डकैती में बाग-टांडा गांव के बदमाशों को शामिल किया था। जिसके बाद सभी ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों कब्जे से 4 लाख रुपए के जेवरात और कैश बरामद किया है। इसके अलावा डकैती में इस्तेमाल किए गए 2 देशी पिस्टल, धारदार छुरा, कटर और 7 मोबाइल सहित एक कार और बाइक जब्त किया गया है। फिलहाल, पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।

MP High Court: सात जजों की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- जज का पद नहीं है सिविल पोस्ट   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H