रेणु अग्रवाल, धार। महाकाल के दर्शन कर घर लौट रहे बाइक सवार दो दोस्त धार जिले के राजगढ़ में हादसे का शिकार हो गए। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक अपने दोस्त की मौत का सदमा बर्दास्त नहीं कर सका और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो भी बनाया। जिसमें उसने बताया कि वह अपने दोस्त की दुर्घटना में मौत के कारण खुद भी जान दे रहा है।

जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर नलखेड़ा चौकड़ी के पास बीती रात नरवेसिह पिता बाबू (29) और कांति पिता बूचा (28) निवासी फुलदांवडी जिला झाबुआ उज्जैन से महकाल के दर्शन कर अपने घर जा रहे थे। हादसे में नरवेसिह की मौत हो गई। कांति अपने दोस्त की मौत का समदा बर्दास्त नहीं कर सका और उसने इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन स्थित ग्राम दलपुरा के पास पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव फांसी पर लटका हुआ देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद राजगढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग: 50 फीट तक उठी आग की लपटें, आग बुझाने के प्रयास जारी

आत्महत्या के पहले युवक ने बनाया वीडियो

अपने दोस्त की मौत से आहत कांति ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल में वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा। वीडियो में वह आदिवासी भाषा में कह रहा है कि “सभी लोगों से कह रहा हूं कि मेरा दोस्त मर गया है, मैं भी मर रहा हूं, किसी को परेशान मत करना, घरवालों को भी परेशान मत करना। मेरा खास दोस्त था, इसलिए मैं भी मर रहा हुं”। युवक ने वीडियो में बताया कि वह राजगढ़ रोड चौकड़ी पर पेड़ के नीचे मर रहा है।

सड़क हादसे में ढाबा संचालक की मौत: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, मौके पर तोड़ा दम 

दोनों में थी गहरी दोस्ती

युवक के परिजनों ने बताया कि दोनों युवकों के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों जहां भी साथ जाते थे साथ ही जाते थे। दोनों युवक सोमवार सुबह उज्जैन महाकाल दर्शन करने के लिए निकले थे। जहां से लौटते समय राजगढ़ के पास आमने-सामने बाइक टकराने से हादसा हुआ। जिसमें एक दोस्त की मौत हो गई। इसी से आहत होकर दूसरे ने भी अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्रहलाद पटेल ने सरकार को दी चेतावनी, कहा- वादे के मुताबिक किसानों को नहीं हो रहा भुगतान

मामले की जांच जारी

राजगढ़ थाना प्रभारी संजय रावत ने बताया कि दोनों युवकों के बीच गहरी दोस्ती थी। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई तो उसके दोस्त ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने मरने से पहले अपने परिजनों को वीडियो रिकॉर्ड कर भेजा था। युवक के शव को पीएम के लिए भेजा है। दूसरी बाइक पर सवार एक युवक घायल हुआ है, जिसका उपचार जारी है। मामले की जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H