हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भ्रष्टाचार (Corruption) थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सरकारी अधिकारी कर्चमारी रिश्वत (Bribe) लेते पकड़ा रहे है। ऐसा ही एक ताजा मामला खरगोन (Khargone) जिले से सामने आया है। जहां लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने एक लेखपाल (Accountant) को 45 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrest) किया है।

जानकारी के मुताबिक, आवेदक निकेश कनाड़े की पत्नी का देहांत हो जाने से वह दो माह अवकाश पर था। जिसके कारण उसके दो माह के वेतन का भुगतान और अन्य देय स्वत्व को बीएमओ कार्यालय झिरन्या ने रोक दिया था। रुका हुआ वेतन और अन्य भुगतान जो कि लगभग 1,33,000/- था। इसे निकालने के एवज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिरन्या में पदस्थ लेखपाल आनंद कनेल ने 56,000 रुपये रिश्वत मांगी थी।

बिजली विभाग का EE 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त ने की कार्रवाई, इस काम के एवज में मांगी थी घूस   

इसके बाद आवेदक ने मामले की शिकायत इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में की। शिकायत सही पाए जाने के बाद आज 22 नवंबर को 45,000 हजार की रिश्वत लेते हुए आरोपी को ट्रैप किया गया। आरोपी ने रिश्वत की राशि आवेदक को शक्ति मशीनिरी स्टोर्स में देने का कहा। जिस पर यह राशि प्राइवेट व्यक्ति शिवराज यादव से राशि जब्त की गई। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।

आगर मालवा में लोकायुक्त की कार्रवाई: रिश्वत लेते लाइन मैन और मीटर रीडर को रंगे हाथ पकड़ा, इस काम के बदले किसान से मांगे थे 11 हजार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus