हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश में बदमाशों को हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला खरगोन जिले से सामने आया है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने नगर पालिका कर्मचारी पर कट्टा अड़ाकर सोने की चेन लूटने का प्रयास किया गया. लेकिन वे असफल रहे. वहीं अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, यह मामला बड़वाह थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि नगर पालिका कर्मचारी राजू राव गुरुवार को नर्मदा भवन के सामने वाटर सप्लाई के लिए वाल्व खोलने जा रहा था. इसी दौरान वाल्मिकी मोहल्ले से बाइक सवार पकाबपोश बदमाश राजू के पास आए और कट्टा अड़ाकर सोने की चेन निकालने को कहा. इस दौरान आसपास लोग भी जमा होने लगे.
पेपर लीक पर नकेल कसेगी मोहन सरकार: कड़ा कानून बनाने की तैयारी, परीक्षा अधिनियम में होगा संशोधन
लोगों की भीड़ देख दोनों बदमाश चेन खींचकर भागने का प्रयास करने लगे. जिससे राजू नीचे गिर गया और चेन टूट गई. इस दौरान बदमाश के हाथ में चेन का छोटा सा टुकड़ा आया और बाकी का हिस्सा राजू के गले में ही रह गई. इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की. इधर, पुलिस केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं इस वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
गौवंश हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा: पुलिस ने 22 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक