हर्षराज गुप्ता, खरगोन। सीएम डॉ. मोहन यादव गुरुवार को खरगोन जिले के आदिवासी अंचल के हेलापड़ावा पहुंचे। जहां उन्होंने खंडवा लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मोहन ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी को झूठा बताया और झूठ बोलकर जादूगर की तरह चुनाव में आने का आरोप लगाया।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर वोट मांगती है। कांग्रेस की सरकार 60 साल तक रही है। क्यों विकास नहीं किया। कांग्रेस ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया, अब झूठ बोल रहे है कि आरक्षण खत्म हो जाएगा। उन्होंने इशारे-इशारे में सेम पित्रोदा के बयान को लेकर भी सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला।

मोहन यादव ने कहा कि अब पीएम मोदी की सरकार ने 10 साल में देश की दुनिया में पहचान बनाई है। ये मोदी का चुनाव है, मोदी की गारंटी का चुनाव है। उन्होंने अबकी बार 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार का भी नारा दिया। वहीं, सीएम ने लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान की तारीफ की।

मीडिया से रूबरू हुए सीएम मोहन ने कहा, खंडवा लोकसभा से ज्ञानेश्वर पाटिल सहित चौथे चरण की सभी 8 सीटो पर बीजेपी जीत रही है। प्रदेश ही नहीं देश में मोदी लहर चल रही है। प्रदेश की 29 सीटों पर बीजेपी जीतेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H