रेणु अग्रवाल। मामा के नाम से प्रसिद्ध मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर अपनी भांजी से किया वादा निभाया और खरगोन दंगे में घायल हुए शिवम की बहन के हाथ पीले हुए। सीएम ने शिवम के परिवार को दो लाख की आर्थिक सहायता की। यह सहायता राशि धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और खरगोन अपर अपर कलेक्टर ने परिजनों को सौंपी।

राहुल गांधी ने BJP-RSS को बताया सीता माता विरोधी: कहा- संघ के लोग कभी जय सियाराम-जय सीताराम नहीं बोलते

दरअसल, अप्रैल में खरगोन में हुई हिंसा में शिवम को सिर में चोट लगने से वह घायल हुआ था, जिसके बाद उसे इंदौर के CHL अपोलो में भर्ती कराया गया था, जहां उसका लगभग एक महीने तक इलाज चला और इसी दौरान उसकी बहन कृतिका की शादी थी, जिसके चलते पूरा परिवार सदमे के कारण कुछ समझ नहीं पाया और उस समय कृतिका की शादी कैंसिल हो गई थी, जिसके बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया था कि उस भांजी की शादी का जिम्मा मेरा है। मैं भी शादी में आऊंगा और कन्यादान करवाऊंगा। हालांकि लेकिन किसी कारणवश मुख्यमंत्री शिवराज इस विवाह समारोह में शामिल तो नहीं हो सके पर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कृर्तिका को दो लाख रुपए का चेक भिजवाया।

किराए के कातिलों से कराई जिगर के टुकड़े का कत्ल: सुपारी किलर को मां ने दिए 30 हजार, बड़े बेटे ने भी दिया साथ, पढ़िए मर्डर मिस्ट्री

सहायता राशि लेकर धार कलेक्टर और खरगोन अपर अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा, नायब तहसीलदार कुणाल अवास्या, गजेंद्र सिंह पटेल राष्ट्रीय महामंत्री अजजा मोर्चा, वीरेंद्र पटेल समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए और दुल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद दिया। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी कृतिका को सुखी वैवाहिक जीवन का आर्शीवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कृतिका और उसके परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

BHOPAL: बिग बी की नातिन नव्या नंदा ने ओल्ड भोपाल में स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ, शेयर की तस्वीरें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus