हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की एक बार फिर पोल खुलती नजर आई। हालांकि प्रशासन के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात की जाती है, लेकिन तस्वीरे हर बार कुछ अलग ही बयां करती है। दरअसल खरगोन जिले के झिरन्या में डॉक्टर सुयान्स गंगराड़े व नर्स के बीच मरीजों को लेकर आपस में विवाद हो गया। 

छात्रावास अधीक्षिका ने छात्रा को बेरहमी से पीटा: बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा, दीवार पर पटका सिर, मामला पहुंचा थाने

बताया जा रहा है कि यह विवाद एक बंद कमरे में हुआ, लेकिन आपसी विवाद में दोनों की आवाज़ बंद कमरे के बाहर भी सुनाई दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बीच आस्पताल में उपचार करने पहुंचे मरीजों का उपचार नहीं हो पाया। जिसके चलते मरीज और डॉक्टर के बीच भी विवाद होने लगा।

बता दें कि अक्सर झिरन्या आस्पताल में लापरवाही के आरोप लगते रहे है। जिसके बाद भी प्रशासन सिर्फ जांच का हवाला देकर बचते हुए नजर आता है। लेकिन दोषियों पर कोई उचित कार्रवाई नहीं होती है। यहां ग्रामीणों ने आरोप भी लगाया है कि रात्रि के समय उन्हें इमरजेंसी का हवाला देकर उपचार नही किया जाता है। जिससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बीच डॉक्टर व नर्स के विवाद का वीडियो जमकर वायरल  हो रहा है। इस पर क्या कार्रवाई होती है ? ये गौर करने वाली बात होगी।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus