मध्य प्रदेश के तीन जिलों से क्राइम की खबर सामने आई है। खरगोन जिले में आबकारी विभाग की टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है। इंदौर शहर में पुलिस ने बाइक चुराने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। इधर दतिया जिले में रेत को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलियां चली, इस फायरिंग में दो लोग घायल हो गए।
अवैध शराब जब्त
हर्षराज गुप्ता, खरगोन। जिले में अवैध शराब का कारोबार जारी है। जिस पर आबकारी विभाग की टीम और पुलिस ने कार्रवाई की है। टीम ने कंजर के डेरे पर दबिश दी, जिसे देख आरोपी मौके से भाग निकला। जबकि टीम ने मौके से 470 लीटर अवैध शराब जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 7 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस की मानें तो नदी-नाले के किनारे शराब बनाई जा रही थी। फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
MP CRIME: अवैध शराब परिवहन करते युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, लाखों की बीयर बरामद
मर्डर कर पुलिस को दिया चकमा: एक्स आर्मी मैन 11 साल बाद ऐसे पकड़ाया, जम्मू कश्मीर से बंदूक हुई बरामद
बाइक चोर पकड़ाए
चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के तेजाजी नगर पुलिस ने बाग टांडा से बाइक चुराने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शिखरजी कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। कई दिनों से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। मंलगवार को पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की चार बाइक और वारदात में प्रयोग औजार बरामद की है। पुलिस ने खोराब सिंह, राकेश भील, दिलीप को पकड़ा है, जिसने पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है।
पुलिस की गिरफ्त में नशे का सौदागर: 4 लाख रुपये का गांजा जब्त, ओडिशा से हो रही थी तस्करी
रेत को लेकर दो पक्षों में फायरिंग
रवि रायकवार, दतिया। जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम भरसुलापाली में रेत को लेकर में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर गोलियां चली। वहीं गोली लगने से दो लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक