हर्षराज गुप्ता, खरगोन। जिला न्यायालय परिसर (District court) से पुलिस ने एक बार फिर ऐसे शातिर को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी तरीके से एक ही ऋण पुस्तिका का इस्तेमाल कर अलग-अलग लोगों की जमानत कराकर उन्हें जेल से बाहर कराता था। जमानतदार बार- बार अनजाने आरोपियों की जमानत देने पहुंच रहा था। इस पर खुद सीजेएम न्यायालय (CJM court) ने संज्ञान लिया और फर्जी जमानतदार (fake guarantor) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश जारी किए। पकड़े गए फर्जी जमानतदार पर कई अन्य लोगों से भी रुपये लेकर जमानत दिलाने का संदेह जताया गया है।

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पदमा राजोरा के न्यायालय में 10 अप्रैल को एससीएनआई 78/18 सतीष विरुद्ध नईमुद्दीन के प्रकरण में जमानत के लिए हयात पिता रसुल खां (65) निवासी गोपालपुरा द्वारा आरोपी की जमानत प्रस्तुत करते हुए उपस्थित हुआ था। जमानतदार की जांच के दौरान आरोपी नईमुद्दीन एवं जमानतदार ने एक-दूसरे को पहचानने से मना कर दिया। न्यायालयीन कार्रवाई के दौरान उनमें भिन्नता पाई गई। जिससे सीजीएम न्यायालय ने जमानतदार और आरोपी एक-दूसरे से परीचित नहीं और जमानतदार के द्वारा असत्य रूप से जमानत प्रस्तुत की जा रही है। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।

Read more-BJP विधायक के बगावती सुर: विधायक नारायण त्रिपाठी ने की विंध्य पार्टी बनाने की घोषणा, 30 विधानसभा क्षेत्रों में उतारेगी उम्मीदवार, कहा- 2024 में पृथक विंध्य प्रदेश आपके हवाले कर दूंगा

तीन बार पहले दे चुका था जमानत

न्यायालय के जमानत रजिस्टर के अनुसार बैंक जमानतदार के द्वारा इस न्यायालय के समक्ष पूर्व में तीन प्रकरणों में उपस्थित होकर जमानत ली जा चुकी थी, किंतु 10 अप्रैल को जमानतदार की ओर से प्रस्तुत ई-ऋण पुस्तिका में जमानत का कोई उल्लेख नहीं था। जमानतदार के द्वारा रुपयों के लाचल में आकर फर्जी जमानत प्रस्तुत किए जाने की संभावनाओं और पूर्व में प्रस्तुत जमानत के तथ्यों को छुपाकर न्यायालय को भ्रमित किया। नई ऋण पुस्तिका की प्रति न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की गई थी। इस कृत्य पर जमानतदार के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

Read more- एमपी कांग्रेस की दलित वोट बैंक पर नजर: 14 अप्रैल को मनाएगी संविधान दिवस, भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू जाएंगे PCC चीफ कमलनाथ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus