हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जिला अस्पताल में आग लग गई, जिससे मरीजों में हड़कंप मच गया। किसी तरह मरीजों को आनन-फानन में दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया और आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के मुताबिक, आज सोमवार को जिला अस्पताल के मेडिकल फीमेल वार्ड में अचानक आग लगने से मरीजों में हड़कंप मच गया। मरीज बोतल लेकर ही बाहर निकल गए, जिसके बाद स्टॉप ने सभी को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
वार्ड में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। राहत की बात यह है कि पुलिसकर्मी की सजगता से मरीजों की जान बच गई। वरना बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था। हादसे के बाद अस्पताल में हालात सामान्य हैं। भर्ती मरीजों को अन्य वार्ड में शिफ्ट कर उनका उपचार जारी है।
इसे भी पढ़ें: ग्वालियर में दिनदहाड़े महिला की हत्या: बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट, बेटे के साथ लौट रही थी घर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक