हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मप्र के खरगोन जिले (Khargone) के आगरा मुम्बई पर स्थित निमरानी में नकली बायो डीजल (Illegal Biodiesel) बेचने के मामले में फरार 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज खरगोन में सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में पेश किया। जहां कोर्ट ने चारों आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड (Remand) पर सौंपा दिया।

55 दिनों बाद धराए आरोपी आज न्यायालय में पेश होने के दौरान कैमरा देखकर चेहरा छुपाते नजर आये। प्रशासन ने दो माह पूर्व नकली डीजल के पंप (Pump) को नेस्तनाबूत करते हुए करोड़ों रुपये का करीब तीन लाख लीटर नकली डीजल सहित केमिकल और पीडीएस (PDS) का गेंहू भी जब्त किया था। आरोपियों ने करीब 56 करोड़ 44 लाख रुपये का नकली डीजल बिक्री कर चुके है। 4 आरोपियों को रिमांड पर लेकर बलकवाड़ा पुलिस अब जरूरी कागजात दस्तावेज की विवेचना करेगी।

पति ने पत्नी को पुल से 50 फीट नीचे फेंका: फिर सांसे चलती देख पत्थर से कुचला सिर, हत्या का राज छुपाने रची थी ये कहानी

बलकवाड़ा थाना प्रभारी आर एस ठाकुर ने बताया कि बायोडीजल के नाम पर केमिकल मिलाकर नकली डीजल बनाने के मामले में महेश अग्रवाल, मातादीन, रौनक और पलाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। माननीय न्यायालय से 7 दिन की पुलिस रिमांड मिली है। आरोपियों से पूछताछ कर जरूरी दस्तावेज जब्त किये जाएंगे। विवेचना के दौरान अगर कोई आरोपी की जानकारी मिलती है, तो गिरफ्तार किया जाएगा।

BHOPAL की झुग्गी बस्ती में लगी भीषण आग: गैस सिलेंडर फटने से एक के बाद एक 3 घर जलकर खाक, देखें VIDEO

बता दें कि आरोपियों ने 56 करोड 44 लाख रुपये का बायोडीजल बेचकर केन्द्र और राज्य सरकार को चार-चार करोड़ रुपये का जीएसटी (GST) दिया था। पुलिस ने इंदौर और बड़वानी जिले के सेंधवा सीमा क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus