हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से साइबर क्राइम का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से वॉइस क्लोन बनाकर एक पेट्रोल पंप संचालक ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपियों ने फरयादी की बेटी को सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार करना बताया और मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसे की डिमांड की, जिस पर फरियादी ने 50 हजार ट्रांसफर भी दिया। ठगी का पता चलने के बाद फरियादी ने इसकी शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की है।

दरअसल, खरगाेन के पेट्रोल पंप संचालक श्याम भंडारी की बेटी इंदौर में पढ़ती है। साइबर क्राइम के शातिर बदमाशों ने श्याम भंडारी को मोबाइल पर बताया कि उनकी बेटी और उसके दो सहलियां गंभीर मामले में फंस गई है। उसे और उसकी सहेलियों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मामले को रफा-दफा करने के नाम पर पैसे मांगे। करीब करीब ढाई घंटे तक पेट्रोल पंप संचालक और उसकी पत्नी ममता व्हाट्सएप कॉलिंग पर आरोपियों से बात करते रहे।

MP BREAKING: नर्सिंग कॉलेज में CBI का छापा, बिना बिल्डिंग के हो रही थी संचालित

यही नहीं इस दौरान वाइस क्लोन के जरिये से आरोपियों बेटी की चीखने की आवाज भी सुना दी। बेटी का मोबाइल बंद आने पर परिवार ने 50 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिए, लेकिन बदमाश यही नहीं रुके सीबीआई के नाम पर और भी पैसे मांगते रहे। दौबारा पैसा मांगने से परिवार को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने पैसे नहीं डाले। इसके बाद रिश्तेदारों को होस्टल भेजकर बेटी की जानकारी ली, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। वहीं अब पेट्रोल पंप संचालक ने मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की है। जिसके बाद क्राइम पुलिस हरकत में आ गई है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

World Sparrow Day Special: शिक्षिका ने बनाया बर्ड होम, 7 साल से गौरैया पक्षी संरक्षण के लिए कर रही कोशिश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H