मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले में ट्रैक्टर और कार की आमने-सामने जोरदार भिंड़त हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसा। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। इधर इंदौर (Indore) शहर के पास एक पिकनिक स्पाॅट पर रविवार देर शाम कुंड में कार गिर गई। कार को रोकने की कोशिश करते हुए मालिक भी कुंड में जा गिरा, जिसे एक युवक ने बचा लिया। मंडला (Mandla) में बेकाबू का झामल नदी में गिर गई।

ट्रैक्टर और कार में भिंड़त

हर्षराज गुप्ता, खरगोन। जिले के बडवाह थाने क्षेत्र के उमरिया में ट्रैक्टर और कार में जोरदार भिंड़त हो गई। भिंड़त होते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मकान में जा घुसा। इस दौरान मकान में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। टैक्टर घुसने से मकान का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बच्चे सहित 8 लोग थे। बच्चे घर के आंगन में बैठे हुए थे।

मौत की छलांग! उफनती नर्मदा में 30 फीट ऊंचे मंदिर से कूद रहे युवा, हादसे को दे रहे न्योता

गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने भाग कर जान बचा ली। वरना बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था। मकान मालिक किशोर करोले घर के पास भुट्टे का ठेला लगाता है। घटना के समय वह भी ठेले के पास ही खड़ा था। ट्रैक्टर जैसे ही घर में घुसा तो वह बच्चों को बचाने के लिए घर के अंदर घुस गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

6 महीने में सेवानिवृत्ति होने वाले निरीक्षकों को नहीं मिलेगी पदोन्नतिः उन्हें उप पुलिस अधीक्षक का पदनाम दिया जाएगा, गृहमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

कुंड में गिरा कार

चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर से एक परिवार पिकनिक मनाने सिमरोल से 20 किलोमीटर आगे गया हुआ था। इस दौरान लोदिया कुंड में अचानक से उनकी कार गिर गई। बताया गया कि कार में एक बच्चा भी मौजूद था। कार को गिरता देख कार के मालिक ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भी कार के साथ कुंड में जा गिरा।

कार के मालिक को डूबता देख वहां मौजूद एक युवक ने कुंड में उतार कर उसे बचाया। हादसे के तुरंत बाद आसपास के अन्य लोग कुंड में कूदे गए और बच्चे को निकाला। युवक का नाम सुमित मैथ्यू बताया जा रहा है। जो कि एक निजी कंपनी में काम करता है। कार गिरते ही हुए किसी शख्स ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

MP Weather: प्रदेश में अब मानसून की रफ्तार हुई धीमी, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

बेकाबू कार नदी में गिरी

देवेंद्र चौधरी, मंडला। मंडला जिले में निवास से जबलपुर मार्ग पर झामल नदी में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वहीं कार का ड्राइवर सुरक्षित बताया जा रहा है। कार निवास से जबलपुर की तरफ जा रही थी। इस बीच ड्राइवर ने कार से अपना नियंत्रण खो दिया और कार सीधे झामल नदी में समा गई। फिलहाल कार को क्रेन मदद से निकाला जा रहा है।

MP Police Weekly Leave: आज से रोस्टर बनाकर दिया जाएगा वीक ऑफ, भोपाल में 600 पुलिसकर्मी अवकाश पर रहेंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus