हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में उस वक्त बवाल मच गया जब पुलिस कर्मियों के द्वारा पीपल के पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग को हटाया गया। शिवलिंग उठाने की खबर शहर में आग की तरह फैलते ही हिंदू संगठन के साथ बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा किया। इधर बवाल मचने के बाद भारी पुलिस बल को क्षेत्र में तैनात किया गया है।

पत्नी से मिलने पहुंचा था पति, हुआ कुछ ऐसा कि सड़क पर आ गई बात

वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर विधायक राजकुमार मेव भी धरने पर बैठे और मंडलेश्वर पुलिस व प्रशासन से वापस शिवलिंग स्थापित करने की मांग की है। 

अब ‘जाबालिपुरम’ के नाम से जाना जाएगा जबलपुर! मेयर संतों के नेतृत्व में CM मोहन को सौपेंगे प्रस्ताव

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना कि पेड़ के नीचे रातों-रात अज्ञात लोगों के द्वारा शिवलिंग स्थापित किया गया था जिसकी शिकायत करने पर हटाया गया। इधर मामले में हिंदू संगठनों का कहना है कि बरसों पुराना पीपल का पेड़ है जहां पर शिवलिंग स्थापित किया गया था। पुलिसकर्मियों ने जूते पहनकर शिवलिंग को उठाकर अपने वाहन में ले गए।    

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H