भोपाल/खरगोन। चुनावी साल होने के कारण बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं ने मध्य प्रदेश में पूरी ताकत झोक रहे हैं। शुक्रवार को खरगोन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मिशन 2023 को लेकर पहला रोड शो किया। इसके बाद नवग्रह मेला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बीच में कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई थी, तब उसने विकास की गंगा रोक दी थी। कई योजनाएं बंद कर दी थी। कमलनाथ ने कारगिल का चैप्टर प्रदेश के किताबों से निकाल दिया था। ये सेना का अपमान है। नवंबर में कांग्रेस का चैप्टर क्लोज कर देना।

MP कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला BJP में शामिल, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता

जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सरकारें ऐतिहासिक हैं। दोनो प्रो-एक्टिव सरकार हैं। आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को फायदा हुआ। उन्होंने कहा, पहले एक पंचायत में एक इंदिरा आवास दिया जाता था। लेकिन पिछले 9 साल में 4 करोड़ घर बनाकर प्रधानमंत्री आवास योजना हमने बनाकर दिया।

MP में पुलिसकर्मियों की दंबगई: गरीब का तोड़ा पीएम आवास मकान, बारिश में सिर छुपाने नहीं बची छत, VIDEO वायरल

राहुल गांधी पर कसा तंज

जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी कम पढ़े लिखे हैं, वे विदेश में बोलते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है। राहुल गांधी की दादी ने इमरजेंसी लगाई थी और लोगों को जेल में डाला था। आज जब पीएम मोदी विदेश जाते हैं तो राष्ट्रीय सम्मान नहीं राजकीय यात्रा भी होती है। आज विदेशों के साथ चर्चा होती है कि दोनों देश कैसे मिलकर विकास का काम कर सकते हैं। इंडिया-इंडिया है पाकिस्तान कहां रह गया।

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खरगोन में किया रोड शो: CM शिवराज ने मेडिकल कॉलेज खोलने और नवग्रह कॉरिडोर बनाने की घोषणा

सीएम शिवराज की तारीफ, कमलनाथ को घेरा

जेपी नड्डा ने कमलनाथ पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। बीच में कांग्रेस की सरकार आई थी तो कमलनाथ ने कई योजनाएं बंद कर दी थी, शिवराज ने फिर चालू की। कमलनाथ ने कारगिल का चैप्टर प्रदेश के किताबों से निकाल दिया था। ये सेना का अपमान है। एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं। नवंबर में कांग्रेस का चैप्टर क्लोज कर देना। ध्यान रखना कमलनाथ रुके रहे और शिवराज चलते रहें।

परिवारवाद को लेकर भी जेपी नड्डा ने जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा, टीएमसी, आरजेडी और शिवसेना में परिवारवाद है। उनकी पार्टी में सिर्फ नेताओं के बच्चे ही आगे आ सकते हैं। कांग्रेस भी राष्ट्रीय पार्टी नहीं परिवार की पार्टी है। कांग्रेस कॉन्ट्रैक्ट की पार्टी हो गई है। मोदी आते हैं तो देश की सेवा करने के लिए आते हैं। मोदी जी के नेतृत्व में दिन-रात बीजेपी जनता की सेवा में जुटी हुई है।

वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि मैं पिछले दिनों खरगोन में आया था. तब जनता ने कुछ मांगें रखी थी कि यहां मेडिकल कॉलेज खुलना चाहिए. कांग्रेस ने खरगोन के साथ अन्याय किया. आपने कहा था नवग्रह कॉरिडोर बनना चाहिए. आज मुझे खुशी हो रही है कि उसके लिए 21 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है. सिरवेल महादेव मंदिर का भी एक कायाकल्प किया जाएगा. कपास पे मंडी टैक्स भी वापस करके आया हूं. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है.

प्रधानमंत्री के शासन के अद्भुत 9 साल पूरे हुए हैं. हमने खरगोन को मेडिकल कॉलेज दिया. भाजपा जो करती है वह करती है. खरगोन को सड़कों का जाल दिया. कांग्रेस के समय अंधेरा ही था. कांग्रेस शासन में खरगोन से इंदौर जाने में कितने घंटे लगते थे अब कितने घंटे लगते हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस बेटियों के पैसे खा गई. शादी करवाई लेकिन 51 हजार नहीं दिए. कमलनाथ बेटियों की डिलीवरी के लड्डू भी खा गए. कांग्रेस झूठ बोलती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus