हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) के पिनेकल ड्रीम्प निवासी आईटी इंजीनियर पिता और उनके बेटे की नर्मदा नदी (Narmada River) में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि परिवार पिकनिक (Picnic) मनाने के लिए खरगोन (Khargone) जिला के महेश्वर स्थित सहस्त्रधारा पहुंचा था। इसी दौरान पत्नी और साली नर्मदा के गहरे पानी में चली गई। दोनों को डूबते देख पिता और बेटे ने छलांग लगा दी, लेकिन दोनों वापस नहीं निकल पाए।
यह पूरा मामला जिले के महेश्वर (Maheshwar) थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, आईटी इंजीनियर अमन पिता अखिलसिंह कवर (38) अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए नर्मदा नदी के सहस्त्रधारा (Sahastradhara Maheshwar) पहुंचे थे। एडवोकेट पत्नी और साली के साथ सहस्त्रधारा में नहा रहे थे। इसी दौरान पत्नी और साली गहरे पानी में चली गई। दोनों को डूबते देख पिता और बेटे रुद्राक्ष ने बचाने का प्रयास किया। दोनों नर्मदा में उतरे और फिर वापस बाहर नहीं आ सके।
गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की जानकरी अमन की साली ने सहकर्मियों को दी। शाम को वे महेश्वर पहुंचे। दोनों पिता बेटे के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक