हंसराज गुप्ता, खरगोन. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) जिले में एक बुजुर्ग ने 30 फीट ऊंचाई से नीम के पेड़ से छलांग लगा दी. जिससे उसके सिर व हाथ पैर में चोट आई है. आनन-फानन में पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

पूरा घटनाक्रम खरगोन जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र के जैतापुर चौकी क्षेत्र का है. जहां पिलझोपा के रहने वाले एक बुजर्ग आज्ञात कारणों के चलते रात 11 बजे पेड़ पर चढ़ गया. बताया जा रहा है कि पेड़ पर चढ़ने से पहले बुजुर्ग ने अपने परिवार के ही सदस्य को दांत से काट कर घायल किया. इसके बाद 2 मिनट के अंदर नीम के पेड़ पर चढ़ गया. जब लोगों ने नीम के पेड़ पर बुजुर्गों को देखा तो आसपास अफरा-तफरी मच गई.

मौके पर पहुंची जैतापुर पुलिस में घण्टों बुजुर्ग को पेड़ पर चढ़कर समझाइए दी, लेकिन बुजुर्ग ने सब बातों को एक लाइन में खारिज कर दिया और नीम के पेड़ से छलांग लगा दी. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले कीटनाशक पीने के मामले में बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती किया था.

पेड़ से गिरते ही बुजुर्ग की हालत गंभीर हो गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद अस्पताल के डॉक्टरों ने बुजुर्ग को ICU में शिफ्ट किया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दो दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती था. हालांकि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया…अभी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H