हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश में पुलिस की अवैध गतिविधियों पैनी नजर है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में खरगोन पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 42 अवैध देशी कट्टे और पिस्टल जब्त किया है। जबकि दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला गोगावां थाना क्षेत्र के टिमरनी गांव का है। पुलिस ने हथियारों की खरीदी करते हुए मनोज उर्फ मीनू शर्मा को धर दबोचा, जबकि पिस्टल-कट्टे बनाकर बेचने वाला आरोपी राजा सिकलीगर हथियार छोड़कर मौके से भागने में सफल रहा है। पुलिस ने 42 अवैध देशी कट्टे और पिस्टल जब्त किया है।
पुलिस की मानें तो जब्त माल की कीमत करीब 7 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है। एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर सख्ती से पूछताछ कर रही है। वहीं फरार आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
ड्राइवर को दी तालिबानी सजा: डीजल चोरी के शक में बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक