हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में हादसा हो गया। जहां रात्रि गश्त के दौरान पुलिस मोबाइल वैन और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चौकी प्रभारी की मौत हो गई, जबकि अन्य दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दरअसल, यह दुर्घटना भीकनगांव थाने की बमनाला पुलिस चौकी से करीब दो किलोमीटर दूर की है। जहां बीती रात पुलिस मोबाइल वैन और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें बमनाला चौकी प्रभारी सजय पाण्डेय, कांस्टेबल विशाल सोलंकी और चालक हरीश सिंह चौहान घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में एटमिट करवाया गया। चौकी प्रभारी के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें प्राथमिक इलाज देकर इंदौर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Jabalpur: कारगिल विजय दिवस के पहले निकाला गया मशाल जुलूस, भाजपा MLA बोले- देश अमर शहीद जवानों का कृतज्ञ
इधर, अन्य दो घायल कांस्टेबल का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना और एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल जिला अस्पताल पहुंचे थे और घायलों से मुलाकात की। एएसपी बघेल ने चौकी प्रभारी की मौत की पुष्टि की है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक