हर्षराज गुप्ता, खरगोन। खरगोन जिले के भीकनगांव नगर परिषद के निलंबित सीएमओ (CMO) मोहन सिंह अलावा की बेकाबू कार ने आज 5 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने पूर्व सीएमओ को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
MP की ‘लेडी डॉन’ गिरफ्तार: रौब जमाने के लिए सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ डालती थी फोटो
दरअसल, हादसा भीकनगांव बस स्टैंड के पास हुआ। सीएमओ (CMO) आलावा ने लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करते हुए 5 लोगों पर कार चढ़ा दी। जिससे कोदला जागीर निवासी रामलाल धनगर की इंदौर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। चार लोगों का भीकनगांव में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पूर्व सीएमओ शराब के नशे में थे।
सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
घटना के दौरान रेपिड एक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस का संयुक्त दल बस स्टैंड के पास फ्लैग मार्च कर रहा था। हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है। टीआई सौरभ बाथम ने बताया कि मोहन सिंह आलावा अपनी आर्टिका कार (MP10CB 1175) को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए कोर्ट के सामने लाए और पांच राहगीरों को कुचल दिया। इसमें रामलाल निवासी कोदला जागीर को गंभीर चोट आई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन रेफर किया गया। जहां इन्दौर ले जाने के दौरान मौत हो गई। सीएमओ का मेडिकल करवाकर हिरासत में लिया है।
MP में चोरी का अजीबोगरीब मामला: पोल्ट्री फार्म से 2 सौ मुर्गे चुरा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस
14 दिसम्बर को सीएम ने किया था सस्पेंड
14 दिसम्बर को सीएमओ मोहन सिह आलावा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में मंच से निलंबित किया था। पैसे अध्यक्ष और सीएमओ को निकालने थे, लेकिन सीएमओ ने पैसे अकेले ही निकाल लिए थे। इसकी शिकायत मिलने पर सीएम ने सस्पेंड कर दिया था।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक